रांची: गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर पीके सिंह का झारखंड एटीएस से तबादला कर दिया गया है. पीके सिंह का तबादला झारखंड के रामगढ़ जिले में किया गया है.
Powered by myUpchar
पीके सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मियों का भी ट्रांसफर
Powered by myUpchar
झारखंड पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह का तबादला रामगढ़ जिले में कर दिया गया है. इंस्पेक्टर डॉ पीके सिंह के साथ-साथ कई अन्य इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों का भी तबादला अन्य जिलों में किया गया है. डीआईजी कार्मिक के द्वारा तबादले के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि तबादले की लिस्ट में सबसे खास नाम इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह का है.
एटीएस में पदस्थापित इन पुलिसकर्मियों का तबादला :
- – इंस्पेक्टर डॉक्टर पीके सिंह
- – एसआई पंकज किशोर सिंह
- – एसआई रोशन बाड़ा
- – आरक्षी मो. आफताब
- – आरक्षी मंतोष कुमार
- – आरक्षी विजय कुमार
- – आरक्षी उत्तम कुमार
- – आरक्षी मुकेश रजवार
अलग-अलग जिले में पदस्थापित पुलिसकर्मियों का भी तबादला :
- – गुमला जिला का एसआई सूबेदार यादव
- – लोहरदगा जिला का हवलदार राजीव कुमार
- – जामताड़ा जिला का हवलदार राकेश कुमार
गैंगस्टर अमन साहू का था प्रभाव अभी भी बरकरार
इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह का जिस जिले में तबादला हुआ है यानी रामगढ़ जिले, ये वहीं जिला है जहां एनकाउंटर में मारे गए अमन साहू का सिक्का चलता था. रामगढ़ का पूरा इलाका अमन साहू गैंग के प्रभाव में अभी भी है. अमन के गुर्गे अभी भी रामगढ़ जिले में एक्टिव है.
प्रमोद कुमार ने अमन साहू का किया था एनकाउंटर
इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह झारखंड पुलिस के तेज तर्रार और निडर अफसर माने जाते हैं. जब उनकी धनबाद में पोस्टिंग थी उस दौरान वे लुटेरों से अकेले भीड़ गए थे और अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया था. लेकिन प्रमोद कुमार सिंह सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आए हैं, जब उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराया.