Career News: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने B.Ed, M.ed और B.P.Ed पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 5 जुलाई, शुक्रवार को जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
टॉपर्स की सूची
B.Ed परीक्षा 2024 टॉपर्स:
- प्रथम स्थान: अजित कुमार पंडित
- द्वितीय स्थान: अंकिता अग्रवाल
- तृतीय स्थान: रणधीर कुमार मेहता
B.P.Ed परीक्षा 2024 टॉपर्स:
- प्रथम स्थान: अनिमेष रोनाल्ड कुजूर
- द्वितीय स्थान: श्वेता कुमारी
- तृतीय स्थान: विपिन बिहारी महतो
M.Ed परीक्षा 2024 टॉपर्स:
- प्रथम स्थान: कोमल कुमारी सोनी
- द्वितीय स्थान: सुचित्रा दास
- तृतीय स्थान: ओम कुमार
रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें
- यह परीक्षा 11 मई 2024 को आयोजित की गई थी.
- परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) के आधार पर घोषित किया गया है.
- परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें »
ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल
चरण |
तिथि |
| पंजीकरण व विकल्प चयन | 7 जुलाई से 14 जुलाई 2024 |
| विकल्प संपादन | 15 से 16 जुलाई 2024 |
| सीट आवंटन (प्रोविजनल) | 19 जुलाई 2024 |
| दस्तावेज सत्यापन व नामांकन | 20 से 26 जुलाई 2024 |
दस्तावेज अपलोड की आवश्यकता
ऑनलाइन नामांकन के समय उम्मीदवारों को इन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:
- सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति और स्वप्रमाणित फोटोकॉपी
- जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर (स्कैन कॉपी)
काउंसलिंग शुल्क
- General / EWS / BC-1 / BC-2 वर्ग: ₹400
- SC / ST और सभी महिला अभ्यर्थी: ₹250







