Gukesh created history:19 वर्ष के गुकेश ने फिर रचा इतिहास, गुकेश ने क्रोएशिया में ग्रैंड शतरंज टूर के सुपर यूनाइटेड रैपिड में रैपिड खिताब अपने नाम कर एक बार फिरसे इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही अब वो शतरंज टूर 2025 का हिस्सा बन चुके है.गुकेश ने अपने प्रतिद्वान्धी वेस्ले को हराकर 18 में से 14 अंक हासिल किये.
Powered by myUpchar
गुकेश ने रचा इतिहास
गुकेश का दिन का पहला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाड़ी अनिश गिरी के साथ था. गुकेश का क्रोएशिया के इवान के साथ का मुकाबला ड्रा से ख़तम हुआ. वेस्ले सो के खिलाफ गुकेश को मुश्किलों का सामना करना पड़ा पर वेस्ले की एक गलती और गुकेश ने उसका फायदा उठा एक सफल जीत अपने नाम कर ली.
Powered by myUpchar
गुकेश और प्रज्ञानानंद पर होंगी सबकी निगाहें
गुकेश के साथ भारतीय खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद भी टूर्नामेंट में भाग लिए हुए थे , जिन्होंने अपने सातवें राउंड में सारिक हराया और वेस्ले के साथ खेला मुकाबला ड्रॉ किया. फिर डूडा के साथ चल रहा मुकाबला भी लगभग ड्रॉ की ओर ही बढ़ रहा था.अब आगे 18 ब्लिट्ज राउंड में सबकी नज़रे गुकेश और प्रज्ञानानंद पर टिकी होंगी जो की शतरंज में भारत का नाम दुनिया भर में प्रचलित कर सकते है.पर अंत में गुकेश ने सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग के नौवें और अंतिम दौर में अमेरिका के वेस्ले सो पर शानदार जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट का समापन किया.