Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के बीरपुर स्थित कोसी बराज पर नदी का जलस्तर इस साल पहली बार 1.73 लाख क्यूसेक के पार पहुंच गया. यह वृद्धि नेपाल के पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हुई है. बुधवार को जल स्तर बढ़ने पर बराज के 24 फाटक खोल दिए गए. हालांकि, गुरुवार सुबह जल स्तर में कुछ कमी देखी गई.
तटीय गांवों में बढ़ाई गई निगरानी
जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि को देखते हुए तटबंधों के किनारे बसे गांवों में प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है. आपदा प्रबंधन विभाग और जल संसाधन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.
read more- 24 जुलाई 2025 राशिफल: बदल सकती है किस्मत, जानें क्या कहती हैं आपकी राशि
हर साल तबाही मचाती है कोसी, फिर दिखा वही संकेत
कोसी नदी को यूं ही “बिहार का शोक” नहीं कहा जाता. हर साल मानसून के दौरान यह नदी नेपाल से आने वाले भारी जलप्रवाह के कारण विकराल रूप धारण कर लेती है. इस बार भी नदी का जलस्तर उस खतरनाक दिशा की ओर इशारा कर रहा है.
बराह से बीरपुर तक पानी पहुंचने में 6 घंटे लगते हैं
जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह बराह जल अधिग्रहण क्षेत्र में जलस्तर तेजी से बढ़कर दोपहर तक 1,42,250 क्यूसेक पहुंच गया था. बराह से कोसी बराज तक पानी आने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है. इसीलिए बराह में सुबह जो जलस्तर बढ़ा, उसका प्रभाव शाम को बीरपुर में दिखाई दिया.












