Bollywood News: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को अब 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन उनकी लव स्टोरी आज भी लोगों को उतनी ही प्रेरणादायक लगती है जितनी उस दौर में थी। क्या आप जानते हैं कि इस जोड़ी की शादी एक अचानक लिए गए फैसले का नतीजा थी? आइए जानते हैं Big B और Jaya Bachchan की शादी के पीछे की अनकही कहानी।
कहां हुई पहली मुलाकात?
अमिताभ और जया की पहली मुलाकात फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर हुई थी। उस समय अमिताभ इंडस्ट्री में नए थे, लेकिन हरिवंश राय बच्चन के बेटे होने के नाते उनका व्यक्तित्व प्रभावशाली था। जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था “मैं बहुत जल्दी उनके प्यार में पड़ गई थी।”
फिल्म ‘एक नजर’ और प्यार की शुरुआत
1972 की फिल्म ‘एक नजर’ के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं। इसके बाद ‘जंजीर’ की शूटिंग के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को एक नाम देने की सोची। इसी बीच लंदन ट्रिप की प्लानिंग ने सबकुछ बदल दिया।
शादी का फैसला अचानक क्यों हुआ?
अमिताभ, जया और उनके कुछ दोस्त लंदन जाने की तैयारी में थे। ये प्लान तय हुआ था कि अगर फिल्म ‘जंजीर’ हिट होती है, तो वे सब साथ लंदन ट्रिप पर जाएंगे। फिल्म हिट हो गई, लेकिन जब अमिताभ ने अपने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन से ट्रिप की अनुमति मांगी, तो उन्होंने साफ कह दिया “बिना शादी के तुम जया के साथ लंदन नहीं जा सकते।”
इसके बाद 3 जून 1973 को दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और उसी शाम हनीमून के लिए लंदन रवाना हो गए।
सीक्रेट वेडिंग, किसी को नहीं था पता
अमिताभ और जया की शादी इतनी सीक्रेट थी कि यहां तक कि उनके घरेलू स्टाफ को भी इसकी जानकारी नहीं थी। शादी बेहद निजी समारोह में हुई, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही मौजूद थे।
आज अमिताभ और जया बच्चन दो बच्चों के माता-पिता हैं. बेटा अभिषेक बच्चन, जो बॉलीवुड में एक सफल एक्टर हैं। बेटी श्वेता बच्चन, जिन्होंने हमेशा ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाए रखी है।
पांच दशकों से ज्यादा वक्त साथ बिताने के बाद भी, ये जोड़ी आज भी बॉलीवुड के सबसे मजबूत और प्रेरणादायक रिश्तों में से एक मानी जाती है।












