Breaking News : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत महज 126 रनों पर सिमट गई। टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने तीन विकेट झटके।
9 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। टीम के 9 बल्लेबाज तो दहाईं का आंकड़ा भी नहीं छू सके। 32 रन पर ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिये थे।
इसके बाद एक के बाद एक टीम 125 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 68 रन बनाए वहीं हर्षित राणा ने 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड ने तीन विकेट झटके वहीं नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट को 2-2 विकेट मिला।












