JharkhandNews: झारखंड की सत्ताधारी गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शनिवार को जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आरजेडी ने आरोप लगाया कि इस अवैध धंधे में बीसीसीएल (BCCL), सीआईएसएफ (CISF) और जिला प्रशासन की मिलीभगत है, जिसके चलते प्रतिदिन भारी मात्रा में कोयले की तस्करी हो रही है।
शहर के रणधीर वर्मा चौक पर युवा राष्ट्रीय जनता दल की जिला इकाई ने एक दिवसीय धरना देकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
आरजेडी ने लगाए गंभीर आरोप
जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने कहा, “धनबाद जिले में अवैध कोयले का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। इसमें केंद्रीय एजेंसियों और प्रशासन की सीधी संलिप्तता है। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई केवल दिखावा है, असली कोयला माफियाओं पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है।”
उन्होंने यह भी बताया कि निरसा क्षेत्र में आरजेडी नेताओं पर हमले की घटनाएं और अवैध कोयला लदे ट्रकों के पलटने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जो साफ दर्शाता है कि तस्करों को सुरक्षा दी जा रही है।
आगे भी जारी रहेगा आंदोलन
राजेश मिश्रा ने चेतावनी दी कि अगर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की और अवैध कोयला कारोबार पर रोक नहीं लगी, तो आरजेडी चरणबद्ध आंदोलन करेगी। पार्टी ने राज्य सरकार से मांग की है कि दोषी अधिकारियों और तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।







