Internatinal : 1971 के युद्ध के बाद पहली बार पाकिस्तान का नौसैनिक जहाज PNS सैफ शनिवार को बांग्लादेश पहुंचा है। बंगाल की खाड़ी के रास्ते चटगांव बंदरगाह पर पहुंचा यह युद्धपोत चार दिन की सद्भावना यात्रा (Goodwill Visit) पर है। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और आपसी संबंधों को मजबूत करना बताया गया है।
Read More-पहले हथौड़े से वार फिर चाकू से काट उतारा मौत के घाट, मासूमो के सामने ही महिला की हत्या से सनसनी
बांग्लादेशी युद्धपोत BNS शाधीनोता ने समुद्र में इसे औपचारिक सलामी दी
बांग्लादेश नौसेना के अनुसार, इस जहाज की कमान कैप्टन शुजात अब्बास राजा के पास है। बांग्लादेशी युद्धपोत BNS शाधीनोता ने समुद्र में इसे औपचारिक सलामी दी और बंदरगाह तक एस्कॉर्ट किया। यात्रा के दौरान दोनों देशों के नौसैनिक अधिकारियों ने मुलाकात की और सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
2010 में चीन ने पाकिस्तान को बेचा था
राजनीतिक दृष्टि से भी यह यात्रा अहम मानी जा रही है। अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार का सबसे पहले स्वागत किया था, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्ते सुधरने लगे।
Read More-पति की दूसरी शादी से नाराज महिला ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि…
हालांकि, यह वही जहाज है जिसे 2010 में चीन ने पाकिस्तान को बेचा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें HP-5 स्टेबलाइजर की तकनीकी खराबी पाई गई है, जिससे समुद्र में संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीनी युद्धपोतों की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।












