पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच पिछले 24 घंटे में तीन एनकाउंटर हो चुके है. उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है. मुठभेर में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. वाइट नाईट कॉर्प्स और LG मनोज ने X पर रैंक 6 PARA SF के शहीद हवालदार झन्टू अली शेख को श्रधान्जली दी. उन्होंने लिखा , एनकाउंटर के दौरान हमारे एक बहादुर को चोट लगी और इलाज के दौरान वो शहीद हो गए.
Powered by myUpchar
वहि बांदीपुरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयब के चार ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया की उन्हें खबर मिली थी की ये लोग लश्कर-ए-तैयब से जुड़े है और हमला करने का मौका तलाश रहे है. बांदीपुरा पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे और मुख़्तार अहमद डार को पकड़ लिया है. तलाशी के दौरान उनके पास अवैध हथियार और ग्रेनेड मिले.
Powered by myUpchar

इसके अलावा , पुलिस ने F-COY 3rd BN-CRPF और 13 RR AJAS कैंप के साथ मिलकर सदुनारा अजास में नाकाबंदी की, और जाँच के दौरान रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से ग्रेनेड 01, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड बरामद किये गए.
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद , जम्मू कश्मीर में बड़े स्तर पर आतंकियों की सर्चिंग जारी है.