केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 मई को आएंगे रांची. वह यहाँ आयोजित होने वाले 27वीं पूर्वी क्षेत्र परिषद् की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में झारखण्ड के अलावा , ओडिशा , बिहार, और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में चारों राज्य के सचिव, विकास आयुक्त समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे शामिल. पूर्वी क्षेत्र परिषद् की इस एहेम बैठक में चारो राज्यों के बीच आर्थिक और सामाजिक योजनाओं , भाषायी अल्पसंखयको के मुद्दे, सीमा विवाद और अंतराज्ज्यी परिवहन जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है की , पूर्वी क्षेत्र परिषद् का गठन राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और विकास कार्यों को गति देने की उद्देश्य से क्या गया है.
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar