KhabarMantra: पहालगाम में हुए भीषण आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई है। इसी बीच, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर सनसनीखेज धमकी दी है।
Powered by myUpchar
बिश्नोई गैंग ने कहा है कि “26 निर्दोष लोगों की हत्या का बदला जल्द लिया जाएगा।” सोशल मीडिया पर “जय श्री राम” नाम के अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस लगाकर बदले की चेतावनी दी गई है।
Powered by myUpchar
पोस्ट में लिखा है:
“जय श्री राम राम राम सभी भाइयों को। जो ये पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमला हुआ जिसमें बेगुनाह लोगों को बिना किसी कसूर के मारा गया, इसका हम बदला जल्दी ही लेंगे। इन्होंने तो हमारे नाजायज मारे हैं, हम इनके जायज मारेंगे। 1 ही ऐसा मारेंगे पाकिस्तान में घुसकर, जो 1 लाख के बराबर होगा।”

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग की इस धमकी ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है।
प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच में जुट गई हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह पोस्ट लॉरेंस बिश्नोई की सीधी अनुमति से डाली गई है या किसी समर्थक द्वारा चलाई जा रही सोशल मीडिया मुहिम का हिस्सा है।