Ranchi : झारखंड के चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित गरीब आदिवासी बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। इस भयावह मामले को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। गरीब मरीज दवा, डॉक्टर, बेड और एम्बुलेंस की कमी से जूझ रहे हैं, और अब अस्पतालों में उन्हें इलाज के नाम पर मौत दी जा रही है। पार्टी ने कहा कि इस घटना ने सरकारी सिस्टम की लापरवाही और संवेदनहीनता को पूरी तरह उजागर कर दिया है।
भाजपा ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने जनवरी 2021 में ही झारखंड के ब्लड बैंकों की खस्ता हालत पर राज्य को चेतावनी दी थी, लेकिन राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जांच के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई, जिसका नतीजा आज निर्दोष बच्चों की मौत के रूप में सामने आया है।
पूरे मामले की जांच सीबीआई जांच हो
भाजपा ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई या उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। पार्टी ने दोषी अधिकारियों को जेल भेजने और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
पार्टी का कहना है कि अब वक्त आ गया है जब राज्य की जनता को इस लापरवाह और भ्रष्ट व्यवस्था से मुक्ति दिलाई जाए-ताकि अस्पताल फिर से इलाज का स्थान बनें, मौत का नहीं।








