Jharkhand News: रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के पाकलमेड़ी गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां, बल्लू महतो ने अपनी ही पत्नी की सिर पर हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना के बाद पूरे इलाके में डर फैल गई है.
Read more- रिश्तों पर पड़ा खून का दाग: बेड़ो में दिल दहला देने वाली वारदात
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
वहीं, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छान-बीन में जुटी है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि, घटना अचानक हुई और इसकी सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.







