रांची: झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और खिजरी विधायक राजेश कच्छप मौजूद रहे. इस दौरान केशव महतो ने बताया कि कांग्रेस पार्टी 3 मई को पुराने विधानसभा के सामने एक विशाल जनसभा का आयोजन करेगी. इसके साथ ही 40 दिनों तक “संविधान बचाव अभियान” चलाया जाएगा.
Powered by myUpchar
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटक की मौत के बाद देश की राजनीती गरमाई है,राजधानी रांची में बीते दिन भाजपा ने आक्रोश रैली निकली थी.जिसके बाद आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह ऐलान किया कि पहलगाम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर कांग्रेस आज शाम 6 बजे शोकसभा आयोजित करेगी.
Powered by myUpchar
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल राजनीति कर रही है. उन्होंने बताया कि 3 मई को निकाली जाने वाली संविधान बचाव रैली में 1 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है.