khabar Mantra: कल के 43वें IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने (SRH) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से शानदार प्रदर्शन के साथ हराया. ये मुकाबला चेन्नई के चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया था. हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और चेन्नई को बल्लेबाज़ी का मौका दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 19.5 ओवर में 154 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद ने 8 गेंद रहते मैच को अपने नाम कर लिया.
Powered by myUpchar
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई का पहले ही गेंद पर विकेट गिर गया. चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में 42 रन बनाये और आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में 30 रन . वही जडेजा 17 गेंदों में 21 रन बना पाए और धोनी 10 गेंदों में केवल 6 रन ही बना सके. हैदराबाद के लिए हर्शल पटेल ने 4 विकेट लिए, कम्मिंस ने और उनादकट ने दो-दो विकेट लिए . शमी और मेंडिस ने एक एक विकेट लिए.
Powered by myUpchar
Read More: आज का राशिफल: वृश्चिक राशिवाले आपके लिए है गुडन्यूज, देखिए अपना राशिफल
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ ख़ास शरुआत नहीं की. उनके सलामी बल्लेबाज़ अभिसेख शर्मा और ट्रेविस हेड प्ले में ही अपना विकेट गवा बैठे. फिर इशान किशन ने 34 गेंदों में 44 रन्स की समझदारी पारी खेली. मेंडिस ने 22 गेंद में 32 रन बनाये और नितीश रेड्डी 19 रन बनाकर नाबाद रहे. हेनरिइस 7 रउन ही बना सके. चेन्नई के लिए नूर अहमद ने दो विकेट ली.

हैदराबाद की चेपॉक में ये पहली जीत, और सीजन में तीसरी जीत रही. वही , चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना लगातार सातवां मुकाबला गवाया.