Jharkhand News: झारखंड लोक क्रांति मोर्चा (JLKM) के एकमात्र विधायक जयराम महतो ने एक सार्वजनिक सभा के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें जान से मारने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की सुपारी दी गई थी। इस चौंकाने वाले बयान से झारखंड की राजनीति में हलचल मच गई है।
“मुझे तुम्हें मारने की सुपारी दी गई थी..”- आरोपी
जयराम महतो ने बताया कि जिस व्यक्ति को उनकी हत्या की सुपारी दी गई थी, उसने खुद आकर उन्हें इस साजिश की जानकारी दी। विधायक के मुताबिक, उस व्यक्ति ने उन्हें साफ कहा — मुझे तुम्हें मारने की सुपारी दी गई थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया क्योंकि मैं तुममें अपनी जवानी देखता हूं।
“राज्य में कुछ ताकतें उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही”
महतो ने कहा कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि राज्य में कुछ ताकतें उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वे लगातार विस्थापितों के हक, कोयला चोरी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाते रहे हैं, जिसके कारण कई प्रभावशाली लोगों को परेशानी हो रही है। हालांकि, विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अब तक इस मामले में किसी भी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। उनका कहना है कि अगर पुलिस खुद उनसे संपर्क करती है, तभी वे सारी जानकारी साझा करेंगे। क्यों कि राज्य के कानून व्यवस्था पर उन्हें भरोसा नहीं है। उन्होंने बताया कि झारखंड के अधिकारियों को आगे कर के उन्हें फसाने की कई बार कोशिश की गई है। इस लिए वे पुलिस के पास नहीं जाएंगे।
“किसी दबाव या धमकी से डरने वाले नहीं हैं..”- जयराम महतो
इसके साथ ही जयराम महतो ने सभा में कहा कि वे किसी दबाव या धमकी से डरने वाले नहीं हैं और जनता के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सच्चाई और न्याय की इस लड़ाई में उनका साथ दें। गौरतलब है कि जयराम महतो पहले भी कोयला खदानों में हो रहे अवैध खनन, विस्थापन और भ्रष्टाचार जैसे मामलों को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं। उनके इस नए खुलासे ने राज्य की राजनीति में हलचल और तेज कर दी है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन महतो का यह खुलासा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है। देखें वीडियो….
मुझे मरवाने के लिए डेढ़ करोड़ का सुपारी दिया गया था, क्योंकि हमारे शब्दों और विचारों से उनकी पेंट गीली हो रही है @JLKMJHARKHAND pic.twitter.com/B7B4rhfBJa
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) October 6, 2025








