गिरिडीह: भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक और सफलता हासिल की है। गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत टीकामगहा पंचायत में पदस्थापित रोजगार सेवक राजेश कुमार साहु को 5000 रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एसीबी की टीम ने एक सुनियोजित ट्रैप प्लान के तहत की।
read more: रांची को मिलेगी दो नई बड़ी सड़कें: शहर को रिंग रोड से जोड़ेगा 6 लेन हाईवे
अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मांग रहा था घूस
जानकारी के मुताबिक, सकरडीहा गांव निवासी राजकुमार ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि रोजगार सेवक द्वारा मजदूरी भुगतान के नाम पर ग्रामीणों से बार-बार पैसे की मांग की जा रही थी। इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने धनबाद एसीबी से इसकी शिकायत की थी, मामले की जानकारी मिलते ही एसीबी की टीम ने पहले जांच पड़ताल किया। जिसके बाद मामला सही पाए जाने के बाद जाल बिछाकल राजेश कुमार साहु को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद राजेश कुमार साहु को एसीबी अधिकारियों ने उन्हें जमुआ थाना लाया, जहां से उसे धनबाद ले जाया गया। फिलहाल धनबाद एसीबी कार्यालय में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं राजेश कुमार साहु की गिरफ्तारी के बाद से पूरे इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
read more: पेसा नियमावली पर रघुवर दास की टिप्पणी को बंधु तिर्की ने बताया भ्रामक







