साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज में बरहेट में एनटीपीसी फाटक के पास दो मालगाड़ियों के बीच आपस में जोरदार टक्कर हो गई. घटना में दो लोको पायलट की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. वहीं, एक कर्मी की फंसे होने की सूचना है.
मृतकों में बोकारो जिला के सेक्टर नौ निवासी 32 वर्षीय अंबुज महतो और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज निवासी ज्ञानेश्वर माल शामिल हैं. घायलों में 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार, 45 वर्षीय उदय मंडल, 55 वर्षीय राम घोष और 48 वर्षीय टीके नाथ शामिल हैं.
विडियो:-
कैसे हुआ हादसा?
भोगनाडीह के पास एनटीपीसी रेल ट्रैक पर मंगलवार की रात 2.40 बजे दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई. पहले से खड़ी खाली मालगाड़ी में ललमटिया खदान से कोयला लोड कर तेज रफ्तार में आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे मालगाड़ी में भीषण आग लग गई. आग बुझाने का कार्य जारी है. वहीं, दो इंजन पटरी से नीचे उतर गया और इंजन पूरी करह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस ट्रैक (एमजीआर)का इस्तेमाल फरक्का एनटीपीसी (पश्चिम बंगाल) से ललमटिया (गोड्डा) के बीच सिर्फ कोयला ढुलाई के लिए होता है.

फायर ब्रिगेड के कर्मी ने बताया कि इंजन में सात लोग सवार थे, जिसमें दो लोको पायलट की मौत और चार लोग घायल हो गए हैं. जबकि एक कर्मी इंजन में फंसा हुआ है, जिसे बाहर निकालने की कोशिश जारी है. सभी को बरहेट सदर अस्पताल ले जाया गया है. जहां घायलों की इलाज जारी है, जिसमें कुछ की हालत गंभीर है.

पहले भी बम विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ाया गया था
इधर, घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन भी मौके पर पहुंच गए. बरहेट पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि पहले भी एनटीपीसी के एस रेल पटरी पर घटना घट चुकी है. हाल में कुछ आपराधिक तत्वों के द्वारा बम विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया था, जिससे कोयल लदी गाड़ी पटरी से नीचे उतर गया था.









