Ranchi News: झारखंड से हज यात्रा के लिए आज चौथे जत्थे को रवाना किया गया. झारखंड राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने खुद हाजियों को रवाना करते हुए उन्हें दिल से शुभकामनाएं.
इस अवसर पर डॉ. अंसारी ने कहा कि हज एक महान इबादत है, जहाँ मक्का की पाक सरज़मीं पर हर इंसान बराबर होता है. न कोई बड़ा, न कोई छोटा. यही इंसानियत और बराबरी का असल पैगाम है.
उन्होंने सभी हाजियों से अपील की कि वे मक्का पहुंचकर भारत, झारखंड और अपने परिवार के लिए सच्चे दिल से दुआ करें.
Read more- झारखंड की आत्मा को सुर देने वाला कलाकार – महावीर नायक को मिला पद्मश्री सम्मान
बंगाल में हाजियों का हुआ बेहतरीन स्वागत
डॉ. अंसारी ने विशेष रूप से पश्चिम बंगाल सरकार, वहाँ के मंत्रियों, विधायकों और हज कमेटी के सदस्यों का दिल से धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि, झारखंड के हाजियों का जिस गर्मजोशी से बंगाल में इस्तकबाल हुआ, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. मैं इसके लिए बंगाल सरकार को मुबारकबाद देता हूँ.
रवानगी से पहले दिन-रात सेवा में जुटे डॉ. अंसारी
डॉ. इरफान अंसारी खुद हाजियों की सेवा में दिन-रात सक्रिय हैं. उनकी टीम लगातार कोलकाता में तैनात है ताकि किसी भी हाजी को यात्रा में कोई दिक्कत न हो. अब तक चार जत्थों की रवानगी सुरक्षित, सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो चुकी है.
Read more- शारदा सिन्हा: लोकसंगीत की रानी, पद्म विभूषण से सम्मानित
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राहुल गांधी को भी कहा शुक्रिया
डॉ. अंसारी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का भी आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह पूरा आयोजन सफल हो पाया.
अंत में डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि “नफरत से नहीं, मोहब्बत से ही दिल जीते जा सकते हैं. हज मोहब्बत, एकता और इंसानियत का पैगाम है, और हम सबको यही पैगाम लेकर लौटना है.”







