Jharkhand News: धनबाद बस स्टैंड को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही राजनीति और अफवाहों पर बुधवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने करारा जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बस स्टैंड का धनबाद से बाहर जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
Read more- जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा: केमिकल टैंकर की टक्कर से 200 सिलेंडरों में ब्लास्ट
विधायक राज सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर कहा..
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बस स्टैंड को लेकर झूठी अफवाह फैला कर धनबाद की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि बस स्टैंड धनबाद में ही रहेगा। धनबाद की जनता जहाँ चाहेगी, बस स्टैंड वहीं बनेगा।उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए गलत जानकारी फैला रहे हैं, लेकिन जनता सब समझती है। बस स्टैंड के निर्माण को लेकर जनता की राय सर्वोपरि होगी।विधायक के इस बयान के बाद बस स्टैंड को लेकर चल रही चर्चाओं और विवादों पर फिलहाल पूर्णविराम लगता दिख रहा है।
Read more- सुप्रीम कोर्ट में आज सारंडा वन्यजीव अभ्यारण्य मामले पर अहम सुनवाई, मुख्य सचिव तलब










