Ranchi News: छठ पर्व के दौरान राजधानी के तालाबों और डैम में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई थी. वहीं, इस मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार और रांची नगर निगम से जवाब मांगा है. इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी.
एक सप्ताह में तीन युवकों की गई जान
यह घटनाएं उस दौरान हुई जब लोग छठ पर्व के समय सामने आई. इनमें से दो घटनाएं सुखदेव थाना क्षेत्र के मधुकम तालाब में हुई है. जहां,
पहली घटना: छठ पर्व के मौके नहाने गया 20 वर्षीय सचिन की डूबने से मौत हो गई.
दूसरा घटना: इसी तालाब में बीते रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई.
तीसरी घटना: धुर्वा डैम में भी एक युवक की मौत की खबर सामने आई है.
Read more- झारखंड में बढ़ी सर्दी, शाम की कंपकंपी हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
हाईकोर्ट ने उठाए गंभीर सवाल
एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों की डूबने से मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड HC ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए सवाल किया है कि आखिर जलाशयों में सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं किए गए, जबकि त्योहारों के दौरान भीड़ की संभावना पहले से रहती है. अब राज्य सरकार और रांची नगर निगम को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट अदालत में पेश करनी होगी.
Read more- बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: SMS-2 में डोजर में लगी आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी












