Ranchi News: राजधानी रांची में पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है. SSP राकेश रंजन ने पुलिस प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर तीन थाना प्रभारियों का तबादला करते हुए नया फरमान जारी किया है. SSP के आदेशानुसार:-
- अनिल कुमार तिवारी को मिली अरगोड़ा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी.
- शशि भूषण चौधरी को ओरमांझी थाना प्रभारी बनाया गया.
- पूनम कुजूर को चुटिया थाना की कमान सौंपी गई.
सभी नए थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र का कार्यभार जल्द ही संभालेंगे.
Read more- धनबाद में अड्डेबाज़ों पर पुलिस की रेड, एक ही रात में 117 पकड़े गए!











