Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें पत्थरों से लदी मालगाड़ी की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं. यह हादसा मालदा रेल मंडल के बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट पर हुआ. हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Powered by myUpchar
पत्थर लोड मालगाड़ी अचानक पटरी से उतरी
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पत्थर लोड मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई, जिससे ट्रेन की कई बोगियां पलट गईं. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन किसी भी जानमाल की क्षति नहीं हुई है.
Powered by myUpchar
read more- रांची को आज मिलेगा रातू रोड फ्लाईओवर का तोहफा,जानें इसकी खासियतें..
रेलवे को इस हादसे में हुआ लाखों रुपये का नुकसान
रेलवे को इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. घटनास्थल पर रेलवे की आरपीएफ टीम, स्टेशन प्रबंधक और मालदा डीआरएम कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं. फिलहाल ट्रैक को बहाल करने का कार्य जारी है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती तौर पर ट्रैक में तकनीकी खराबी या मालगाड़ी की ओवरलोडिंग को वजह माना जा रहा है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.