KhabarMantra: IPL 2025 का 50वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियन के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जायेगा. इस सीजन में 10 में से 7 मुकाबला राजस्थान हार चुकी है. राजस्थान के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला रहेगा. वहीं अगर मुंबई ये मैच जीतती है तो ये उसकी लगातार छठी जीत होगी, और वो RCB को पछारकर टेबल में टॉप कर जाएगी.
Powered by myUpchar
अगर दोनों टीम्स की हेड टू हेड मुकाबले की बात करे तो , अब तक ये टीम्स कुल 30 बार आमने सामने आ चुकी है . जिसमे से 15 मुकाबले मुंबई ने जीते और 14 राजस्थान ने , एक मुकाबला बेनतीजा रहा.
Powered by myUpchar
इस सीजन दोनों टीम्स की बात की जाये तो राजस्थान की टीम की स्थिति इस वक़्त ठीक नहीं है और वही मुंबई का प्रदर्शन लगातार अच्छा होते जा रहा है. हालांकि, दोनों ही टीमों ने अपने आखिरी मुकाबले में एक शानदार जीत हासिल की है. अब देखना है की मेज़बान टीम फिरसे बाज़ी मारती है या सितारों से सजी मुंबई की टीम जीत हासिल करती है.
राजस्थान की टीम:
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, फजलहक फारूकी.
मुंबई इंडियंस टीम:
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मिशेल सेंटनर, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवॉन जैकब्स.