IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल 2025 के 33वें मैच में 4 विकेट से हराकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर अपनी जगह बनाई. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया.
Powered by myUpchar
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए, जिसमें अभिषेक शर्मा ने 40 और हेनरिक क्लासेन ने 37 रन का योगदान दिया. मुंबई के लिए विल जैक्स ने 2 विकेट चटकाए.
Powered by myUpchar

फिर दूसरी पारी में जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया. मुंबई के बल्लेबाजों में विल जैक्स (36 रन), रियान रिकल्टन (31 रन), रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (26-26 रन) का प्रदर्शन अहम रहा. अंत में तिलक वर्मा (21 रन, 17 गेंद) ने टीम को जीत दिलाई.
अब तक के आईपीएल इतिहास में मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ 23 में से 13 मैच जीते हैं. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए 8 मैचों में से 6 में मुंबई विजयी रही.