Khabar Mantra: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा. जहां एक लड़की रील बना रही होती है, तभी एक लड़का On कैमरे उसके साथ बदतमीजी करके भागने की कोशिश करता है. जिसके जबाव में लड़की उसके गालों पर जोरदार थप्पड़ जड़ देती है.
Powered by myUpchar
दरअसल, इन्फ्लुएंसर मानसी सुरावसे अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो साझा की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें, मानसी चमकीले लाल रंग के स्लीवलेस ब्लाउज और सफेद कढ़ाई वाली स्कर्ट पहन अपने ही आपर्टमेंट में रील शूट कर रही होती है, तभी एक शख्स सीढ़ी के पास आता है और उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है. तभी तुरंत ही मानसी उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देती है, वहीं शख्स सॉरी बोलकर भाग निकलता है.
Powered by myUpchar
Read More: हनीमून मनाने थाईलैंड गई एक महिला को अपने ट्रिप के आखिरी दिन जाना पड़ा पुलिस स्टेशन, देखें Video
मानसी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि उन्होंने जब यह वीडियो आरोपी के परिवार को दिखाई तो उसके परिवार ने कहा कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. मानसी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि, ‘कौन से एंगल से ये आदमी मानसिक रूप से बीमार लग रहा था?
Read More: जब मेहंदी बनी तलाक का जश्न – एक नई शुरुआत की अनोखी दास्तान… देखें वीडियो
बता दें यह वीडियो अबतक 138 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो में तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहें है. एक ने मानसी की सराहना करते हुए लिखा कि “सही किया”, तो वहीं किसी ने लिखा है कि ‘She is wrong. That’s not how you should treat someone. जबतक शक्ल पहचान में नहीं आए, तबतक चमात मारना चाहिए था.”