KhabarMantra: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है और इसके साथ ही बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली सोमवार, 28 अप्रैल को अपने शीतकालीन निवास उखीमठ से भव्य यात्रा पर केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई। इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक क्षण को देखने हजारों श्रद्धालु श्री ओंकारेश्वर मंदिर में एकत्रित हुए।
Powered by myUpchar
फूलों से सजी डोली, भक्तिमय धुनें और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे!
भारतीय सेना के बैंड की मधुर धुनों के बीच सुबह 10:30 बजे डोली को केदारनाथ के लिए विदा किया गया। डोली रवाना होने से पहले बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति को विशेष पंच स्नान करवा कर श्रृंगारित किया गया।
Powered by myUpchar
2 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे केदारनाथ के कपाट
बाबा केदार की डोली गुप्तकाशी, फाटा और गौरीकुंड होते हुए 1 मई को केदारनाथ पहुंचेगी। इसके बाद 2 मई को कपाट विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
वीआईपी दर्शन पर रोक – पवित्रता और सुविधा को लेकर बड़ा फैसला!
चार धाम यात्रा की शुरुआत के एक महीने तक VIP और VVIP दर्शन पर रोक लगाई गई है ताकि आम श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। राज्य सरकार ने इस संबंध में सभी राज्यों को पत्र भेजा है।
Read More: उमर अब्दुल्ला सरकार का बड़ा फैसला, कश्मीर में 48 पर्यटन स्थलों पर लगा अस्थायी प्रतिबंध
ध्यान दें – मंदिर के 30 मीटर के दायरे में ‘रील बनाना’ मना!
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि धाम की पवित्रता बनाए रखें और मंदिर परिसर में सोशल मीडिया कंटेंट न बनाएं।
इस साल टूटेगा रिकॉर्ड – 60 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद!
मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ के अनुसार, इस बार चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु आने की उम्मीद है। पिछले साल जहां 48 लाख तीर्थयात्री आए थे, वहीं इस बार यह संख्या 60 लाख पार कर सकती है।
30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम
चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन पर्व से होगी, जब गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे।