KhabarMantra: दिल्ली में आयोजित NDA के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रम की खुलकर सराहना की गई.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकियों को दिया करारा जवाब
बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों को कड़ा संदेश दिया है, बल्कि इससे आम भारतीयों का मनोबल और आत्मविश्वास भी बढ़ा है. प्रस्ताव में यह भी उल्लेख किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा सेना का समर्थन किया है और उनके निर्णायक नेतृत्व ने देश को मजबूत किया है.
Read more- झारखंड में PitBull, Rottweiler और Dogo Argentino के खरीद-बिक्री पर लगा बैन
बैठक में शामिल हुए 19 मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री
इस एक दिवसीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. बैठक में कुल 19 मुख्यमंत्री और कई उपमुख्यमंत्री उपस्थित रहे.
प्रमुख एजेंडा: जाति जनगणना से लेकर सुशासन तक
भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई अहम विषयों पर विचार हुआ, जिनमें शामिल रहे:
- ऑपरेशन सिंदूर
- जाति आधारित जनगणना
- मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ
- सुशासन और विकास योजनाएं
Read more: झारखंड में Pre-Monsoon की बारिश सक्रिय, 30 मई तक तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी
राज्यों की योजनाओं की हुई प्रस्तुति
सम्मेलन में कई मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं और सर्वोत्तम प्रथाओं पर प्रस्तुतियां दीं. इस विचार-विमर्श का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर तालमेल बनाना और जनता तक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था.
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई.
इस दौरान भाजपा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जाति आधारित गणना, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और सुशासन के मुद्दे बैठक के एजेंडे में रहे.











