Desk : दिल्ली के BD मार्ग पर आज दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब सांसदों के आवास ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर छह गाड़ियां भेजीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगते ही परिसर में अफरातफरी मच गई और कई निवासी सुरक्षित बाहर निकल आए।
Read More-Breaking News : महागठबंधन में नहीं बनी बात, झामुमो बिहार में अकेले छह सीटों पर लड़ेगा चुनाव
ब्रहमपुत्र अपार्टमेंट्स में सभी निवासी राज्यसभा सांसद हैं
बताते चलें कि ब्रहमपुत्र अपार्टमेंट्स में सभी निवासी राज्यसभा सांसद हैं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और राहत कार्य जारी है। किसी के फंसे होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
Read More-रणजी ट्रॉफी में झारखंड की बड़ी जीत, तमिलनाडू की पारी और 114 रनों से करारी शिकस्त
संसद भवन से मात्र 200 मीटर दूर है ब्रहमपुत्र अपार्टमेंट
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपार्टमेंट में लगे अग्निशमन सिस्टम और पाइपलाइन में पानी नहीं था, जिससे आग पर तुरंत काबू पाना मुश्किल हुआ। सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं क्योंकि यह इलाका संसद भवन से मात्र 200 मीटर दूर है। पुलिस ने आसपास का क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया।
बता दें कि यह बहुमंजिला आवास साल 2020 में बनकर तैयार हुआ था, जिसमें पुराने 8 बंगले तोड़कर 76 नए फ्लैट्स बनाए गए थे। हालांकि दिल्ली फायर सर्विस ने दीवाली के मद्देनज़र शहर में अतिरिक्त फायर टेंडर और क्विक रेस्पॉन्स वाहन तैनात किए हैं।
Read More-RJD ने नहीं खोला पत्ता, कांग्रेस-CPIML में ठनी-बिहार चुनाव में महागठबंधन में बढ़ी टेंशन










