Patna News: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! पटना-बेतिया के बीच बनने वाली चार लेन एक्सप्रेसवे परियोजना को केंद्र सरकार की आर्थिक मंजूरी मिल गई है. करीब 4000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) में आगे बढ़ाया जाएगा. इसमें केंद्र सरकार कुल लागत का 40% खर्च उठाएगी, जबकि शेष 60% राशि निर्माण एजेंसी द्वारा निवेश की जाएगी.
147 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
यह परियोजना NH-139W के अंतर्गत आएगी और कुल लंबाई 167 किलोमीटर होगी. इसमें से 147 किलोमीटर हिस्सा पूरी तरह ग्रीनफील्ड होगा, यानी नया ट्रैक जहां सड़क पहले से मौजूद नहीं है. यह हाईवे AIIMS गोलंबर से शुरू होकर जेपी सेतु, बकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया और अरेराज होते हुए बेतिया के पास NH-727 से जुड़ेगा.
read more- पुरी रथ यात्रा 2025: भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत, 100 से ज्यादा घायल
अब पटना से बेतिया सिर्फ 3 घंटे में
यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह एक्सेस कंट्रोल्ड होगा, जिससे वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से चल सकेंगे. इससे पटना से बेतिया की यात्रा का समय 5–6 घंटे से घटकर महज 3 घंटे रह जाएगा. इसके अलावा सड़क की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों में भी सुधार होगा.
बेतिया से बगहा और फिर कुशीनगर तक जुड़ाव
बेतिया से बगहा तक फोर लेन सड़क निर्माण का डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जो इस परियोजना को और अधिक प्रभावी बनाएगा. भविष्य में बगहा से कुशीनगर तक फोर लेन सड़क के निर्माण की भी योजना है. परियोजना पूरी होते ही पटना से कुशीनगर का सफर सिर्फ 4 से 4.5 घंटे में तय किया जा सकेगा.
read more- Rath Yatra 2025: रांची रथ मेले में उमड़ रही भारी भीड़, खरीदारी और भक्ति का संगम












