KKR VS DC:कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रनों से हराकर IPL 2025 के 48वें मैच में शानदार जीत दर्ज की यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया. DC ने टॉस जीत कर फ़ील्डिंग चुनी और KKR को बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया. जिसमें KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/9 का स्कोर बनाया.
Powered by myUpchar
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 209 रन का लक्ष्य दिया .जिसमे अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. रिंकू सिंह ने 25 गेंदों में 36 रन, सुनील नारायण ने 27 रन और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 26 रन का योगदान दिया. वहीं दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए. विप्रज निगम और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए.
Powered by myUpchar

फिर दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते दिल्ली की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने 45 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. अक्षर पटेल ने 23 गेंदों में 43 रन और विप्रज निगम ने 19 गेंदों में 38 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं कोलकाता की गेंदबाजी काफी अच्छी रही , कोलकाता के लिए गेंदबाजी करते हुए सुनील नारायण ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए, जबकि वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसेल और अनुकूल रॉय ने 1-1 विकेट लिया. इस जीत के साथ KKR ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है.