KhabarMantra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, देशभक्ति की भावना, स्वदेशी उत्पादों के समर्थन, माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में बदलाव और गिर के शेरों की बढ़ती आबादी जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.
आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को बताया गर्व का विषय
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और ऑपरेशन सिंदूर इसकी ताकतवर मिसाल है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकी शिविरों को सटीकता से नष्ट कर, बदलते भारत का परिचय दिया है.
“ऑपरेशन सिंदूर हमारे संकल्प, साहस और आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर है,” पीएम मोदी
Read More: झारखंड में PitBull, Rottweiler और Dogo Argentino के खरीद-बिक्री पर लगा बैन
देशभर में दिखा देशभक्ति का उत्साह
प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में लोगों में देशभक्ति की भावना उमड़ पड़ी है.
- तिरंगा यात्राएं निकाली गईं
- बच्चों ने चित्रकारी और देशभक्ति की कविताएं लिखीं
- कई जगहों पर नवजात शिशुओं का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया
- नागरिकों ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का समर्थन बढ़ाया
आत्मनिर्भर भारत को दी मजबूती
मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में भारतीय तकनीक, हथियार और रक्षा प्रणाली की अहम भूमिका रही. उन्होंने इंजीनियरों, तकनीशियनों और आम नागरिकों के योगदान को भी सराहा.
Read More: तेजू बने बिहार के मोहब्बतिया थरूर… तोड़ दिया लालू का गुरूर
माओवाद प्रभावित क्षेत्र में बस की पहली एंट्री
पीएम मोदी ने माओवाद पर भी बात करते हुए महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के ‘काटेझारी’ गांव का जिक्र किया, जहां पहली बार बस पहुंची है. उन्होंने इसे विकास और विश्वास की दिशा में अहम कदम बताया.
शेरों की बढ़ती संख्या पर जताई खुशी
प्रधानमंत्री ने गुजरात के गिर वन क्षेत्र में शेरों की बढ़ती आबादी को लेकर खुशी जताई.
- पिछले पांच वर्षों में शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है
- यह गणना 11 जिलों और 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में की गई
- निगरानी और सत्यापन की प्रक्रिया बेहद दुर्लभ और चुनौतीपूर्ण रही
Read More: Social Media पर रील बनाने की दीवानगी: पेड़ों की रानी बनी लड़की












