KhabarMantra: बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली ने हाल ही में अपने जेल के दिनों का अनुभव साझा किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 21 साल की उम्र में उन्हें उस सेल में रखा गया था जहां कभी 26/11 हमले के दोषी अजमल कसाब को रखा गया था.
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सूरज ने कहा, “जिस जेल में कसाब था, उसी सेल में मुझे भी रखा गया था. ऐसा महसूस हुआ जैसे मैंने कोई बड़ा अपराध कर दिया हो। मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया गया जैसे मैं कोई आतंकी हूं. मुझे खुद नहीं पता था कि आखिर मैंने क्या गलती की थी.”
उन्होंने आगे कहा, “उस समय मैं सिर्फ 21 साल का था. सोने के लिए तकिया तक नहीं था. अखबार का सहारा लेना पड़ा, और विडंबना यह थी कि उन्हीं अखबारों पर मेरे केस से जुड़ी खबरें छपी थीं.”
Read more: फिल्म ”Ramayan” में रणबीर और यश का आमना-सामना नहीं! जानिए क्या है अनोखा ट्विस्ट
जिया खान केस और सूरज पंचोली
बता दें कि 2013 में अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या के बाद सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 22 दिन तक जेल में रहना पड़ा था. जिया के परिवार का मानना था कि सूरज उनकी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार थे.
हाल ही में सूरज की मां जरीना वहाब ने कहा कि जिया की मौत से एक महीने पहले ही सूरज ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था। उन्होंने दावा किया कि जिया उसी दिन एक साउथ फिल्म से रिजेक्ट हुई थीं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थीं.
10 साल चले मुकदमे के बाद सूरज को मिली राहत
3 जून 2013 को जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी. उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसमें सूरज पंचोली पर कई आरोप लगाए गए थे. अदालत में यह मामला 10 सालों तक चला, लेकिन अब सूरज को क्लीन चिट मिल चुकी है.
Read more: Girlfriend के नाम का Tattoo बनवाना पड़ा भारी, लड़की के पिता ने दागी गोलियां
फिल्मी करियर की नई शुरुआत
अब सूरज की जिंदगी पटरी पर लौट रही है. हाल ही में सलमान खान ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा, “अभी रात है, सुबह सूरज चमकेगा.” सूरज पंचोली ने ‘हीरो’ (2015), ‘सैटेलाइट शंकर’ (2019), ‘टाइम टू डांस’ (2021) जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी हालिया फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ 23 मई 2025 को रिलीज हुई. यह फिल्म 14वीं सदी में सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले योद्धाओं की कहानी पर आधारित है. फिल्म में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं.












