Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की एक अहम बैठक आज गुरुवार को तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर आयोजित होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता खुद तेजस्वी यादव करेंगे.
Powered by myUpchar
सभी समितियों के सदस्य होंगे शामिल
यह बैठक पटना के पोलो रोड स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर होगी, जिसमें गठबंधन की समन्वय समिति और सभी पांच उप-समितियों के 68 सदस्य शामिल होंगे. बैठक में आने वाले चुनाव के लिए साझा कार्यक्रम तय करने, और प्रखंड व पंचायत स्तर पर गठबंधन को मजबूत करने पर रणनीति बनाई जाएगी.
Powered by myUpchar
read more- Aaj Ka Rashifal: जानिए 12 जून 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा
सूत्रों के अनुसार, जिले स्तर पर समितियाँ बन चुकी हैं, लेकिन कुछ प्रखंडों और पंचायतों में अभी समन्वय समितियों का गठन नहीं हुआ है, जिस पर आज चर्चा की जाएगी.
VIP प्रमुख मुकेश सहनी का बड़ा बयान
इस बैठक से पहले VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, “तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. अब तक किसी अन्य दल ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है. जब मुद्दा उठेगा तब विचार होगा.”
read more- 15 दिनों के लिए एकांतवास में गए भगवान जगन्नाथ, 27 से रथ मेला शुरु
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और VIP दोनों चाहते हैं कि सीट शेयरिंग और डिप्टी सीएम जैसे मुद्दों पर जल्द सहमति बने, जिससे मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी स्पष्टता आ सके. उन्होंने तेजस्वी यादव को कोऑर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने की पुष्टि की और कहा कि “लगातार बैठकों के जरिए तैयारी आगे बढ़ रही है.”