KhabarMantra: वो थोड़े बहुत जरूर हैं लेकिन बिहार के मोहब्बतिया थरूर हैं…! उटपटांग बयान देने वाले तेज प्रताप चुनाव के मौसम में गुपचुप मोहब्बत के किस्सों से सुर्खियां बटोर रहे हैं तो यह मान लीजिये कि मोहब्बत के मैदान में तेज प्रताप तेजस्वी से कई कदम आगे निकल चुके हैं! रही बात राजनीति की तो चुनाव की तपिश में झलसते बिहार को मोहब्बत के मॉनसून ने सत्ता पक्ष को बेमौसम बरसने का मौका दे दिया है।
नहीं रहा बाप बेटे का रिश्ता
उधर लालू भी कह चुके हैं कि अब तेजप्रताप की रफ्तार उनसे भी तेज है! इसलिए न तो अब बाप बेटे का रिश्ता रहा और न ही उनसे rjd कोई रिश्ता रखने की ख्वाहिशमंद है! सवाल यह है कि तेजप्रताप की वायरल मोहब्बत में ऐसा क्या था जिसे लेकर राजनीति गरम हो गयी और सोशल मीडिया पर चटखारे परोसे जाने लगे।
Read More: Social Media पर रील बनाने की दीवानगी: पेड़ों की रानी बनी लड़की
सोशल मीडिया पर थोड़े देर के लिए तेजप्रताप ने किया प्यार का इजहार
दरअसल शनिवार शाम तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट सामने आया, जिसमें लिखा था, मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं। इसके साथ एक फोटो भी साझा की गई थी। हालांकि कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन चुकी थी। करीब पांच घंटे बाद तेजप्रताप ने अपने एक्स अकाउंट पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है। यह फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिटेड है। लेकिन इसके बाद भी यह मामला यहां नहीं रुका थोड़ी देर बात सोशल मीडिया पर 6 तस्वीरें और 2 वीडियो वायरल हो गए, जिनमें तेजप्रताप एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। कभी शादी के जोड़े में, तो कभी करवाचौथ मनाते हुए। इन वायरल पोस्ट्स के बीच लोगों ने उनकी दूसरी शादी के दावे भी करने शुरू कर दिए।
Read More: कोकर के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों का राहत कार्य जारी
पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित
कहानी यहीं नहीं रुकी अब मामला कुछ इस मौड़ पर है कि पार्टी के सुप्रीमो और तेजप्रताप के पिता जी लालू प्रसाद यादव ने फेसबुक के ज़रिए एक बड़ा फैसला सुनाया। उन्होंने लिखा, ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप नहीं है। अतः उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। लालू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा, अपने निजी जीवन का भला-बुरा देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे, वो अपने विवेक से निर्णय लें।
सजना तेरे बिना सुनने के शौकीन बने तेजप्रताप
अब तेजप्रताप लालू के बयान के बाद यह अनुष्का से यह कहें कि ये माना मेरी जां… मोहब्बत सजा है… मगर इसमें इतना मजा किसलिए है? तो आप कह सकते हैं कि मोहब्बत में थरूर बने तेज प्रताप ऐश्वर्य के मोहताज नहीं बल्कि वह तो अब सजना तेरे बिना गाने सुनने के शौकीन हो चुके हैं…!
Read More: झारखंड में PitBull, Rottweiler और Dogo Argentino के खरीद-बिक्री पर लगा बैन












