रांची। रांची में शनिवार की रात महाअष्टमी के अवसर पर भव्य झांकियां निकाली गईं। रात 10 बजे से देर रात लगभग तीन बजे तक अपर बाजार और मेन रोड में महाबली हनुमान और भगवान श्रीराम के जयकारे से गूंजते रहे।
Powered by myUpchar
झांकियों में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया। रातू रोड, कांके रोड, अपर बाजार, हरमू, डोरंडा और कचहरी से 20 बड़ी और 60 छोटी झाकियां निकलीं। इनमें श्रीराम दरबार, अयोध्या का राम मंदिर, अंगद-रावण संवाद, माता सीता का जन्म, देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। श्री महावीर शृंगार समिति कार्टसराय रोड ने लंका विजय के बाद श्रीराम का राजतिलक का मनमोहक दृश्य पेश किया।
Powered by myUpchar

अमर समिति मधुकम, इंद्रपुरी बिड़ला मैदान, शिव महावीर मंदिर किशोरगंज, धावन नगर कांके रोड, महावीर मंदिर लेक रोड, दुर्गा महावीर मंदिर हिंदपीढ़ी, महावीर मंदिर गुदड़ी कर्बला चौक सहित अन्य स्थानों से भगवान राम, माता सीता, बजरंगबली और अन्य देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गयीं। नव कला महावीर मंदिर, थड़पखना द्वारा विशाल झांकी निकाली गयी, जिसमें भगवान राम का दरबार, माता सीता और हनुमान जी की प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

इस दौरान डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य वरीय अधिकारी सुरक्षा में तैनात दिखे।