Jharkhand: झारखंड की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सोमवार को रांची स्थित ओरिएंटल टेक्सटाइल का दौरा किया। उन्होंने यहां दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिलाओं से मुलाकात की और उनके कार्यों का निरीक्षण किया।
Powered by myUpchar
मंत्री दीपिका सिंह ने कहा, “डीडीयू-जीकेवाई जैसी योजनाएं ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं। ये कार्यक्रम उन्हें न केवल रोजगार के अवसर दे रहे हैं, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक पहचान भी दिला रहे हैं।”
Powered by myUpchar
महिलाओं की मेहनत और आत्मविश्वास की तारीफ
उन्होंने महिलाओं के कौशल, आत्मविश्वास और कार्यस्थल पर उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि सही प्रशिक्षण और अवसर मिलने पर ग्रामीण महिलाएं राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।
इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के. श्रीनिवासन, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, और प्रशिक्षक भी मौजूद रहे। बैठक में कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, और कर्मचारियों के हितों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
राज्य सरकार प्रतिबद्ध: हर गांव की महिला बने आत्मनिर्भर
दीपिका सिंह ने कहा, “प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं आज झारखंड की बदलती तस्वीर का प्रतीक हैं। राज्य सरकार डीडीयू-जीकेवाई जैसी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि हर गांव की महिला आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ सके।”