रांची: झारखंड के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के गणित और विज्ञान विषयों का रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी करने की घोषणा की है। वहीं, सामाजिक विज्ञान का परिणाम जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में घोषित किया जाएगा।
Powered by myUpchar
इस संबंध में JSSC ने झारखंड हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया है, जो वर्तमान में इस मामले की सुनवाई कर रहा है। गौरतलब है कि इस परीक्षा के तहत 26,000 से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है।
Powered by myUpchar
हाईकोर्ट ने जताई थी नाराजगी
पिछली सुनवाई के दौरान झारखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ – चीफ जस्टिस एम.एस. रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर – ने भर्ती प्रक्रिया की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई थी। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. ज्यां द्रेज की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने JSSC को समय-सीमा तय कर रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था।
शिक्षक बनने की राह में अब नहीं देरी?
JSSC द्वारा अदालत में प्रस्तुत नवीनतम शपथ पत्र से यह उम्मीद जगी है कि अब रिजल्ट की प्रक्रिया में और देरी नहीं होगी और राज्य के प्राथमिक शिक्षा तंत्र को जल्द योग्य शिक्षक मिलेंगे।