जैसे ही मई 2025 खत्म होने को है, जून की शुरुआत कुछ अहम बदलावों के साथ दस्तक देने जा रही है. 1 जून से कई नए नियम लागू हो रहे हैं, जिनका सीधा असर हर घर, हर जेब और हर डिजिटल ट्रांजैक्शन पर पड़ सकता है. चाहे बात रसोई गैस की कीमतों की हो, क्रेडिट कार्ड यूजर्स के चार्ज की, या फिर PF और आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं की—इस बार बदलावों की लिस्ट लंबी और असरदार है.
आइए जानते हैं 1 जून 2025 से होने वाले 5 बड़े बदलाव, जिनके लिए आपको अभी से तैयार रहना चाहिए:
1-LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव
हर महीने की तरह इस बार भी 1 जून को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें इस बार स्थिर हैं. वहीं, 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में करीब ₹25 की कटौती की गई है.
इससे होटल-रेस्तरां और व्यवसाय से जुड़े लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
read more- आज का राशिफल: आज किस राशि की किस्मत बदलेगी? जानें चौंकाने वाले संकेत..
2-ATF और CNG-PNG की नई कीमतें
तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और CNG-PNG की कीमतें भी संशोधित करती हैं. मई में इनकी कीमतों में कमी आई थी. जून में इसमें और गिरावट या बढ़ोतरी संभव है, जो हवाई यात्रा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की लागत को प्रभावित कर सकता है.
3-क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट
अगर आप Kotak Mahindra Bank के क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, तो सावधान हो जाइए: 1 जून से Auto Debit फेल होने पर लगेगा 2% बाउंस चार्ज (₹450 से ₹5000 तक). इसके साथ ही बैंक मंथली फाइनेंस चार्ज को 3.50% से बढ़ाकर 3.75% कर सकता है.
4-EPFO 3.0 का लॉन्च: PF सीधे ATM से
सरकार जल्द EPFO 3.0 वर्जन लॉन्च करने जा रही है: अब पीएफ अकाउंट से एटीएम के जरिए सीधा पैसा निकालने की सुविधा मिल सकती है. इससे जुड़े 9 करोड़ से अधिक कर्मचारी इसका लाभ ले सकेंगे. यह सुविधा डिजिटल PF ट्रांजैक्शन को आसान और त्वरित बना देगी.
read more- Periods देरी से आने से हो सकती है गंभीर समस्याएं, जानिए इसके पीछे छिपे कारण और समाधान!
5-Aadhaar अपडेट की फ्री सुविधा खत्म होने वाली है
UIDAI ने आधार अपडेट की फ्री सुविधा की डेडलाइन 14 जून 2025 तक तय की है. इसके बाद आपको हर अपडेट के लिए ₹50 शुल्क देना होगा. अगर अब तक अपडेट नहीं कराया है, तो समय रहते फ्री में कराएं.
1 जून 2025 से लागू होने वाले ये बदलाव छोटे नहीं हैं – ये आपके रोजमर्रा के खर्च, डिजिटल ट्रांजैक्शन, यात्रा, और सरकारी सेवाओं को प्रभावित करेंगे.
अभी से सतर्क रहें और जरूरी कदम उठाएं, ताकि बदलाव का असर आपकी जेब पर भारी न पड़े.












