Ranchi News– मुहर्रम पर्व के अवसर पर रांची शहर में शनिवार को निकलने वाले अखाड़ों के जुलूस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया गया है. यह बदलाव सुबह 10:00 बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक प्रभावी रहेगा.
Powered by myUpchar
इन मार्गों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित
- किशोरी यादव चौक → अपर बाजार → महावीर मंदिर चौक → शहीद चौक
- शहीद चौक → अपर बाजार → महावीर मंदिर चौक
- सुभाष चौक → अपर बाजार → महावीर मंदिर
- कचहरी चौक → शहीद चौक → अल्बर्ट एक्का चौक
- चडरी तालाब → अल्बर्ट एक्का चौक
- प्लाजा चौक → अल्बर्ट एक्का चौक
- पुरुलिया रोड → सर्जना चौक
- एसएन गांगुली रोड / विष्णु गली / बुधिया गली / राधेश्याम गली → मेन रोड
- सुजाता चौक → मेन रोड
- वुल हाउस → मेन रोड
- कर्बला चौक → रतन पी.पी. चौक
- कडरू → रेडिसन ब्लू होटल → मेन रोड
- कमांडेंट आवास मोड़ → राजेन्द्र चौक
- मेकॉन चौक → राजेन्द्र चौक
- तुलसी चौक → अंबेडकर चौक
ट्रैफिक में डायवर्जन की संभावना
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जरूरत पड़ने पर अन्य मार्गों पर भी ट्रैफिक डायवर्जन किया जा सकता है, ताकि जुलूस के दौरान यातायात सुचारू और सुरक्षित बना रहे.
Powered by myUpchar
read more- अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा! चार बसों की जबरदस्त टक्कर, दर्जनों यात्री घायल
क्या करें यात्री और नागरिक?
- शहर में निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर देखें.
- प्रतिबंधित मार्गों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें.
- प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
read more- झारखंड में जारी है झमाझम बारिश का दौर, रांची समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट