Bihar News: भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जो कुछ ही घंटों में प्यार से मातम में बदल गई. रंगरा के पुवारी टोला गांव में गुरुवार रात जो हुआ, उसने पूरे गांव को सन्न कर दिया. जहां पहले एक प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली, वहीं उसके ठीक कुछ घंटों बाद प्रेमी ने भी जान दे दी.
Powered by myUpchar
किसी बात को लेकर पहले हुई कहासुनी, फिर…
बता दें, 22 वर्षीय सोनू कुमार, BA पार्ट वन का छात्र था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा. बताया जा रहा है कि सोनू का पिछले एक साल से डुमरिया गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था. बुधवार रात दोनों के बीच मोबाइल पर लंबी बातचीत हुई, लेकिन किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि लड़की ने गुस्से में कॉल काट दिया और थोड़ी देर बाद घर में अकेले रहते हुए फांसी लगाकर जान दे दी.
Powered by myUpchar
read more- अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा! चार बसों की जबरदस्त टक्कर, दर्जनों यात्री घायल
प्रेमिका की मौत की खबर मिलते ही सोनू ने भी लगाई फांसी
गुरुवार सुबह जब सोनू को अपनी प्रेमिका की मौत की खबर मिली, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. घरवालों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद में गुम हो गया. रात में खाना खाकर अपने कमरे में चला गया, लेकिन अगली सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो शक हुआ. खिड़की से झांकने पर पता चला कि सोनू ने भी फांसी लगा ली है. परिवार ने दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था.
real more- मुहर्रम पर Traffic Alert! रांची के 15 से ज्यादा रूट होंगे सील – जल्दी देखें लिस्ट
सूचना मिलने पर रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मामले में UD केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
उधर लड़की के परिवार ने बिना पुलिस को सूचित किए ही अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस अब इस पहलू की भी जांच कर रही है कि ऐसा क्यों किया गया.