रामगढ़: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की कुजू करमा कोलियरी में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
Powered by myUpchar
अवैध कोयला खनन के दौरान हुआ हादसा
घटना सीसीएल की करमा परियोजना के लीज क्षेत्र में हुई, जहां महुआतुंगड़ी गांव के कुछ ग्रामीण अवैध रूप से कोयला निकालने पहुंचे थे. इसी दौरान जमीन अचानक धंस गई, जिससे कई लोग उसकी चपेट में आ गए. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बिना इंतजार किए बचाव कार्य में जुट गए. स्थानीय लोगों ने तीन शवों को मलबे से बाहर निकाला, जिनकी पहचान मोहम्मद इम्तियाज, रामेश्वर बेसरा और अनीता देवी के रूप में हुई है. एक अन्य शव अभी भी मलबे में दबा है, जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है.
Powered by myUpchar
read more: पहले बेटा फिर बाप: मगध अस्पताल के मालिक और नामी बिज़नेसमैन की पटना में गोली मारकर की हत्या
ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीसीएल अधिकारी और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पेलोडर की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. वहीं, जेएलकेएम नेता बिहारी महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शवों को उठाने से इनकार करते हुए मुआवजे की मांग पर अड़ गए हैं. पुलिस और प्रशासन लोगों को समझाने में जुटे हैं, जबकि बचाव कार्य लगातार जारी है.