धनबाद: राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर सोमवार को गोल्फ ग्राउंड स्थित फायर स्टेशन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिन 14 अप्रैल 1944 को मुंबई डॉकयार्ड में हुए भीषण अग्निकांड में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों की याद में मनाया जाता है।
Powered by myUpchar
फायर स्टेशन के पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1944 में मुंबई के एक गोदी क्षेत्र में खड़े जहाज में विस्फोट के कारण आग लग गई थी। इस हादसे में अग्निशमन विभाग के कई अधिकारी और कर्मी अपनी जान गंवा बैठे थे, साथ ही करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था।
Powered by myUpchar
इस वीरता और बलिदान की स्मृति में हर साल 14 से 20 अप्रैल तक **अग्निशमन सेवा सप्ताह** का आयोजन किया जाता है। सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न मॉल, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों पर अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों, अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग और सुरक्षित निकासी के उपायों की जानकारी दी जाएगी। अग्निशमन विभाग का उद्देश्य केवल आग पर काबू पाना नहीं, बल्कि आमजन को सजग और सुरक्षित बनाना भी है।
इस अवसर पर सभी शहीद अग्निशमन कर्मियों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और उनके योगदान को याद किया गया।