शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी संसदीय जिम्मेदारियों से लगातार दूर भाग रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना को सांसद बने एक साल से अधिक हो चुका है लेकिन उन्होंने अभी तक अपने अधीन आने वाली दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की महत्वपूर्ण बैठक भी नहीं ली है।
Powered by myUpchar
विक्रमादित्य सिंह ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कंगना रनौत सिर्फ दो बार प्रदेश में नजर आईं, जिनमें से एक बार अपने निजी कैफे के उद्घाटन के मौके पर आई थीं। उन्होंने सांसद को सलाह देते हुए कहा कि कंगना को अपनी ज़िम्मेदारियों को प्राथमिकता देनी चाहिए और जनता के प्रति जवाबदेह बनना चाहिए।
Powered by myUpchar
वक्फ बिल पर सरकार को पुनर्विचार की जरूरत
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दलों ने इस बिल पर सदन में मजबूती से अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इस विधेयक में कई विरोधाभासी पहलू होने की बात कही और सरकार से संवैधानिक ढांचे के अनुसार निर्णय लेने की अपील की। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह बिल संविधान की मूल भावना के अनुरूप नहीं है, इस पर सरकार को मंथन करना चाहिए।
केंद्र से मदद के मुद्दे पर जयराम ठाकुर पर पलटवार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के केंद्र से मदद मिलने के दावों पर पलटवार करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर को भूलने की बीमारी हो गई है। उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान खुद जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केंद्र से मिल रही मदद के लिए आभार जताया था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए केंद्र से पीडीएनए (पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट) के तहत सहायता मांग रहे हैं लेकिन अभी तक प्रदेश को यह मदद नहीं मिली है।
विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष को झूठे दावे करने के बजाय प्रदेश की वास्तविक जरूरतों को समझकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि हिमाचल को उसका हक मिल सके।