झारखंड में पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण पिछले दिनों हुई बारिश के कारण राज्यवासियों को गर्मी से काफी राहत मिली थी. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आज कुछ ही देर में झारखंड का मौसम फिर से करवट ले सकता है. जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप से थोड़ी ठंडक मिलेगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में, अगले एक से तीन घंटे में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने रांची और रामगढ़ जिले में येलो अलर्ट और बोकारो एवं धनबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Powered by myUpchar
वहीं, बता दें 14 और 15 अप्रैल को भी मौसम में कोई बदलाव नहीं आएगा, इसलिए विभाग ने झारखंड के कुछ जिलों जैसे पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, लातेहार, आदि में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. साथ ही, 19 अप्रैल तक बारिश होने आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.
Powered by myUpchar