BiharNews: बिहार के कटिहार जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। ललियाही इलाके के एक व्यवसायी से WhatsApp कॉल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। हैरान करने वाली बात ये थी कि आरोपी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगाई थी, ताकि पीड़ित को लगे कि वह किसी बड़े आपराधिक गिरोह के निशाने पर है।
Powered by myUpchar
WhatsApp पर दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने WhatsApp कॉल के जरिए कहा – “अगर 10 लाख रुपये नहीं दिए, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।” इस धमकी से घबराए व्यवसायी ने तुरंत स्थानीय सहायक थाना में शिकायत दर्ज कराई।
Powered by myUpchar
तकनीकी सर्विलांस से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी ट्रैकिंग शुरू की। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों – अमर कुमार उर्फ अमन कुमार और अभिमन्यु कुमार उर्फ मन्नु कुमार – को बिहार के किशनगंज जिले से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में खुला पूरा राज
पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने ही WhatsApp कॉल की थी और जानबूझकर लॉरेंस बिश्नोई की डीपी लगाई, ताकि पीड़ित डरे और पैसे दे दे। पुलिस ने रंगदारी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर भी जब्त कर लिया है।
गैंग कनेक्शन की जांच जारी
कटिहार पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं आरोपी किसी संगठित आपराधिक गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि क्या इसी तरह के और मामले आस-पास के जिलों में सामने आए हैं।