Delhi : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान होने से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कई वोटर्स का नाम काटे जाने और फर्जी तरीके से वोट डालने के मामले चुनाव आयोग को आड़े हाथो लिया है।
बिहार में “ऑपरेशन सरकार चोरी” चलाया जा रहा है
दिल्ली में कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि बिहार में “ऑपरेशन सरकार चोरी” चलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मंच पर बिहार के पांच मतदाताओं को बुलाया, जिन्होंने बताया कि उनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं।
Read More: Breaking : भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, ट्रंप को दे डाली चेतावनी
हरियाणा में 3.5 लाख मतदाताओं के नाम लिस्ट से गायब
राहुल ने करीब 1 घंटे 20 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोटर वैरिफिकेशन प्रक्रिया में गड़बड़ी के भी कई उदाहरण पेश किए। उन्होंने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि हरियाणा में 3.5 लाख मतदाताओं के नाम लिस्ट से गायब कर दिए गए थे और अब वही पैटर्न बिहार में दोहराया जा रहा है।
राहुल ने अपने प्रजेंटेशन में हरियाणा की वोटर लिस्ट दिखाते हुए दावा किया कि एक ब्राजील की मॉडल ने 10 बूथों पर 22 बार वोट डाले। राहुल ने कहा कि “हरियाणा चुनाव 2024 में 25 लाख वोट चोरी हुए थे।” उन्होंने सवाल उठाया कि “अगर लोकतंत्र बचाना है, तो चुनाव आयोग को इन धांधलियों पर जवाब देना होगा।”












