Desk : लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को ‘VB–G RAM G‘ बिल पर जमकर हंगामा देखने को मिला। इसके बावजूद लोकसभा में ‘VB–G RAM G’ बिल ध्वनि मत के साथ पास हो गया। हालांकि इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा भी किया।
Read More-नेविगेशन से लेकर USB चार्जिंग के साथ और भी स्मार्ट हुई Bajaj पल्सर 220F
लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘VB–G RAM G’ बिल पर जवाब देते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मनरेगा के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि नाम में ‘महात्मा गांधी’ शब्द केवल चुनावी लाभ के लिए जोड़ा गया था।
20 साल पुराने मनरेगा का जगह लेगा VB–G RAM G
हंगामे और नारेबाजी के बीच, यह बिल ध्वनिमत से पारित हो गया, जो अब 20 साल पुराने मनरेगा (MGNREGA) की जगह लेगा। विपक्ष ने इसे स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजने की मांग करते हुए सदन में कागज लहराए और विरोध मार्च भी निकाला।
Read More-Jharkhand News: सरायकेला में बेकाबू ट्रेलर का तांडव: एक शिक्षक समेत तीन की मौत
बताते चलें कि बिल पास होने से पहले ही ‘VB–G RAM G’ बिल के विरोध में विपक्ष ने जमकर हंगामा करते हुए संसद परिसर में ही विरोध मार्च निकाला। इस मार्च में विपक्ष के 50 से ज्यादा सांसदो ने भाग लिया। सांसदो ने इस दौरान VB-G-RAM-G बिल वापस लो के नारे लगाए और जमकर विरोध किया।













