पहलगाम में मंगलवार दोपहर में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, और 20 से ज्यादा लोग घायल है. इस हमले को आतंकियों ने तब अंजाम दिया जब वहा पे तादात में प्रयटक मौजूद थे .
सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसी ने पहलगाम में हुए अटैक के आतंकियों का स्केच जारी कर दिया था .जिसके बाद उनकी तस्वीर भी सामने आ गयी है . उनके नाम आसिफ फौजी , सुलेमान शाह और अबू तल्हा बताया है. इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक इस हमले के पीछे लश्कर-ए –तैयबा के चीफ सैफुल्लाह खालिद का हाथ है. इस हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रोक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है.
आतंकियों का स्केच जारी..



सुरक्षा एजेंसी ने हमले के चस्मदिदों की मदत से स्केच बनाया है. सूत्रों ने बताया की इस हमले में आसिफ फौजी , सुलेमान शाह और अबू तल्हा शामिल थे.











