पहलगाम में मंगलवार दोपहर में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, और 20 से ज्यादा लोग घायल है. इस हमले को आतंकियों ने तब अंजाम दिया जब वहा पे तादात में प्रयटक मौजूद थे .
Powered by myUpchar
सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसी ने पहलगाम में हुए अटैक के आतंकियों का स्केच जारी कर दिया था .जिसके बाद उनकी तस्वीर भी सामने आ गयी है . उनके नाम आसिफ फौजी , सुलेमान शाह और अबू तल्हा बताया है. इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक इस हमले के पीछे लश्कर-ए –तैयबा के चीफ सैफुल्लाह खालिद का हाथ है. इस हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रोक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है.
Powered by myUpchar
आतंकियों का स्केच जारी..



सुरक्षा एजेंसी ने हमले के चस्मदिदों की मदत से स्केच बनाया है. सूत्रों ने बताया की इस हमले में आसिफ फौजी , सुलेमान शाह और अबू तल्हा शामिल थे.